गिरावट में बंद हुआ शेयर बाजार: सेंसेक्स 420 अंक गिरकर 60,613 पर बंद, निफ्टी 128 अंक टूटा; टाटा मोटर्स-एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स
- Hindi News
- Business
- BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: 10 November 2022 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates
43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, यानी गुरुवार (10 नवंबर) को गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स करीब 420 अंकों की गिरावट के साथ 60,613 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 128 अंक गिरकर 18,028 के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं सिर्फ 6 शेयरों में तेजी रही।
टाटा मोटर्स-एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स
टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, M&M, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम समेत 39 शेयर्स निफ्टी के लूजर्स रहे। वहीं हीरो मोटोकॉर्प, HDFC बैंक, कोटक बैंक, ONGC, भारती एयरटेल, UPL समेत 11 शेयर्स निफ्टी-50 के गेनर्स रहे।
ऑटो और PSU बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की गिरावट
वहीं NSE के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। ऑटो और PSU बैंक में 1% से ज्यादा की गिरावट रही। इनके अलावा मेटल, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज, रियल्टी, बैंक, FMCG, IT, फार्मा और प्राइवेट बैंक सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिली।
बुधवार को भी गिरावट में बंद हुआ था बाजार
बुधवार को भी बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 151 अंकों की गिरावट के साथ 61,033 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 45 अंक गिरकर 18,157 के स्तर पर आ गया था।
News Collected From www.bhaskar.com